Saturday, August 27, 2016

#1 जियो सिम फ्री में कैसे प्राप्त करे

आज पूरे इंडिया में जहा देखो रिलायंस जियो 4G सिम का चर्चा है और चर्चा हो भी क्यों नही,क्योंकि रिलायंस जियो अपने प्रीव्यू ऑफर के जरिये कुछ चुनिंदा 4G स्मार्टफोन*(LG,Samsung,Asus,micromax,lava,karbonn,tcl,gionee,panasonic,xolo,alcatel,YI) में 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड 4G डाटा,अनलिमिटेड कालिंग,अनलिमिटेड मैसेज की सुविधा बिलकुल फ्री दे रहा है।
अगर आपके पास उन चुनिंदा स्मार्टफोन में से कोई भी एक फ़ोन फ़ोन है तो आप आसानी से सिम ले सकते है।उसके लिए आपको रिलायंस डिजिटल या मिनी स्टोर पर फ़ोन लेके जाना होगा और वो लोग उस फ़ोन से एक बार कोड जेनेरेट करेंगे या आपसे करने के लिए कहेंगे जो काफी आसान है। उसके लिए आपको my jio एप्प प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा और उसे ओपन करते ही कुछ स्टेप करने के बाद आपको एक कोड मिल जायेगा, उसे अपने किसी एक डॉक्यूमेंट के साथ जैसे आधार,वोटर आईकार्ड जैसे प्रूफ देने पर आपको आपका जियो सिम मिल जायेगा।

*लेकिन जिन लोगों के पास 4G फ़ोन तो है या 3G ही फ़ोन है पर उन चुनिंदा फोन में से नही है वो क्या जियो सिम ले पाएंगे?
जी हां वो भी सिम बिलकुल फ्री में ले पाएंगे जिसके लिए मैं एक नया पोस्ट अपडेट करूँगा,कृपया आप हमारे ब्लॉग पर अपडेट रहे।

No comments:

Post a Comment